
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में डंपर में घुसी कार, मां-बेटे, पौत्र समेत 4 की मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ : औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे आज शनिवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। इससे कार में सवार मां-बेटे, पौत्र और बहू समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में फंसे शवों को काफी देर बाद कार से निकाला जा सका। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नोएडा से कानपुर आ रहा था परिवार
कार सवार परिवार गौतमबुद्ध नगर से कानपुर के कल्यानपुर जा रहा था। जानकारी के अनुसार इंद्रानगर कल्याणपुर (कानपुर) की रहने वाली नीता यादव (55) के बेटे पियूष गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर में रहते थे। कुछ दिन मां नीता बेटे के पास गई थीं।
ये भी पढ़ें : UP : बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था दरिंदा, तभी बंदरों का झुंड खी-खी करता पहुंचा और फिर..
आज शनिवार को मां को घर छोड़ने कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए पियूष क...