
UP: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ अब आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़, लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। साथ ही जनता को भी संबोधित किया। कहा कि आजमगढ़ आतंक का गढ़ नहीं, बल्कि अदम्य साहस का गढ़ माना जाता है।
सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला..
विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में सिर्फ वोट मांगने आते थे। आज प्रयागराज से गंगा एक्सप्रेसवे को सोनभद्र से
जोड़ने का काम करते हुए विकास को नई दिशा मिली है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार दिन रात काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी में IAS अफसरों के तबादले, भवानी सिंह वेटिंग लिस्ट में गए, पढ़ें पूरी खबर..
काशी, विंध्याचल, चित्रकू...