Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: लोकलचुनाव

यह है आज का CM Yogi का बांदा-कानपुर और चित्रकूट का पूरा कार्यक्रम..

यह है आज का CM Yogi का बांदा-कानपुर और चित्रकूट का पूरा कार्यक्रम..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड
आशा सिंह, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 9 मई मंगलवार को बांदा आ रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी कानपुर पहुंचेंगे। कानपुर में सीएम योगी का हेलीकाप्टर 11:05 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से कार से मुख्यमंत्री योगी कामर्शियल मैदान किदवई नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 12:15 तक जनसभा स्थल पर रहने के उपरांत सीएम योगी बांदा के लिए रवाना होंगे। कानपुर से बांदा के लिए उड़ान भरेगा सीएम का हेलीकाप्टर कानपुर के रेलवे मैदान निराला नगर पर बने हेलीपैड से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 12:25 बजे बांदा के लिए उड़ान भरेगा। बांदा में पंडित जेएन कालेज मैदान में बने हेलीपैड पर ठीक 1 बजे उतरेगा। ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बस पलटने से 20 यात्री घायल, सभी जिला अस्पताल में.. वहां से मुख्यमंत्री योगी कार से महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेंगे। वहां महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर उनकी प्रति...