
UP : राज्यपाल से मिले CMYogi, मंत्री मंडल में फेरबदल और कई चर्चाएं..
मनोज सिंह शुमाली लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल का दौर जारी है। भाजपा नेताओं की बैठकों, मुलाकातों को लेकर सियासी गलियारों में जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक पुस्तक भेंट की।
दिल्ली में मोदी-शाह की मुलाकात
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने आज मंत्रियों के साथ बैठक की थी। साथ ही मंत्रियों को प्रदेश में होने वाले उप चुनावों में जीत के लिए रणनीतिक निर्देश दिए। उधर, दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मुलाकात हुई। अमित शाह ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की।
केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली से लौटे
उधर, विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। अखिलेश यादव ने यहां तक कह डाला है कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में ...