
मौसम: बिजनौर-सहारनपुर समेत यूपी के इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो चुका है। आज पश्चिमी यूपी में मानसून अपना जोरदार असर दिखाएगा। मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड से सटे बिजनौर समेत चार जिलों में भारी बारिश होगी। इनमें तीन अन्य जिले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर हैं।
10 अन्य जिलों के लिए भी अलर्ट
इन जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है। वेस्ट यूपी के ही 10 अन्य जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार के बाद मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में आज से 2-3 दिन झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
https://samarneetinews.com/stampede-at-mansa-devi-temple-in-ha...