
हैवानियत : भैंस की हत्या, अराजकतत्वों ने गले में फंदा डालकर पेड़ से कसा-मालिक ने दी तहरीर
समरनीति न्यूज, बांदा : नरैनी थाना क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों द्वारा भैंस की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अराजकतत्वों ने भैंस के गले में मोटी रस्सी का फंदा डालकर उसे पेड़ की ऊंची डाली पर बांधकर
कस दिया। घटना के बारे में जिसने सुना, वहीं अचंभित रह गया। भैंस मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भैंस मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के हुसैनपुरखुर्द गांव के रहने वाले राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि उनकी भैंस की अज्ञात लोगों ने फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें : Banda : कानपुर से चुराई बुलेट-स्कूटी, उन्नाव से यामाह, बांदा में कर रहे थे मौज-मस्ती, फिर हुआ यह..
उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर उनकी भैंस गांव के बाहर चारा चर रही थी। इसी...