
बांदा में मंत्री संजय निषाद बोले-बुंदेलखंड के मछुआ समाज को उनका हक दिलाना ही मेरा लक्ष्य
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद आज बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में मंडल के मत्स्यपालकों को संबोधित किया। कहा कि मछुआ समाज का समुचित विकास सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाकर ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है।
कहा-मछुआ समाज को नजरअंदाज करना अब संभव नहीं
इस अवसर पर मंत्री निषाद ने विभागीय योजनाओं तथा अनुदानित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित मत्स्य पालकों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। साथ ही अपने हक की लड़ाई में संगठित होकर आगे आएं। डॉ. निषाद ने कहा कि निषाद मल्लाह, बिंद, कश्यप जैसे जलाशयों पर आश्रित समाज को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों क...