
मंत्री गडकरी से मिले बांदा विधायक, सतना-कालिंजर-बांदा-चौडगरा फोरलेन का रखा प्रस्ताव..
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात में विधायक श्री द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह कर एमपी से सतना-कालिंजर-नरैनी और ललौली सै चौडगरा तक फोरलेन हाइवे का प्रस्ताव रखा। बांदा विधायक का कहना है कि इस पर गंभीरता से विचार हुआ है।
यह फोरलेन बना तो क्षेत्रीय लोगों के लिए होगा वरदान
दरअसल, सतना से बांदा होते हुए चौडगरा तक यह फोरलेन मार्ग बनता है तो यह वास्तव में क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इससे एमपी और यूपी की कनेक्टिविटी कही बेहतर हो जाएगी। बांदा से कानपुर का मार्ग भी बेहद आसान हो जाएगा।
कानपुर के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है यह मार्ग
खास बात यह है कि बांदा से कानपुर जाने के लिए सबसे उपयुक्त यही मार्ग है, जो दुर्भाग्यवश इस समय पूरी तरह बदहाल है। बांदा से चिल्ला होते...