
बांदा : आयुक्त और DIG के निर्देश, पीड़ित को एक समस्या के लिए बार-बार न दौड़ाएं
समरनीति न्यूज, बांदा : आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह और डीएम नगेंद्र प्रताप ने बबेरू में जनसमस्याएं सुनीं। मौका संपूर्ण समाधान दिवस का रहा। बबेरू तहसील सभागार में सभी अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त श्री त्रिपाठी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करें।
बबेरू में संपूर्ण समाधान दिवस
पीड़ित को एक ही समस्या के लिए बार-बार न आना पड़े। डीआईजी श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम आपसी विवाद, भूमि पैमाइश एवं अन्य विवादित समस्याओं का मौके पर निरीक्षण करते हुए निस्तारित करें। डीएम नगेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरतापूर्वक लें। आयुक्त द्वारा तहसील परिसर में अटल वाटिका का शुभारंभ भी किया गया।
ये भी पढ़ें : बांदा शहर ...