
बांदा में छात्रों में विवाद, चाकू से हमले में एक छात्र घायल, गंभीर हालत में कानपुर रेफर
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में छात्रों के बीच बाइकें टकराने के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत चाकूबाजी तक जा पहुंची। एक छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू छात्र के गले और पैर में लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी दोनों छात्र वहां से फरार हो गए। बाद में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान छात्र को गंभीर हालत में डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से कोतवाली में अभी तहरीर नहीं दी गई है।
बाइकें टकराने से हुआ विवाद
बताया जाता है कि शहर के मर्दननाका निवासी छात्र इस्तियाक (22) पुत्र इदरिस बीएससी का छात्र है जो बुधवार शाम कोचिंग सेंटर से पढ़कर कालूकुआं अपने घर वापस जा रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक एक दूसरे छात्र की बाइक से टक...