
चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी बोले, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास की रीढ़
समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः आज यहां सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। यहां उनके द्वारा 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के होने वाले शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया गया। बताते चलें कि यह शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यही वजह है कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी चित्रकूट पहुंचे हैं। इस मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चित्रकूट वह जगह है जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान सबसे ज्यादा शरण ली थी।
पीएम मोदी की सभा को बनाएंगे ऐतिहासिक
ऐसे में इस जगह का विकास उनकी प्राथमिकता में है। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छ...