
BreakingNews: बांदा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस मौके पर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानकारी आज सुबह परिजनों को हुई। गांव के बाहर उसका शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का नाम काली निषाद (24) पुत्र राम निषाद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: रार: बांदा महोत्सव के पोस्टर से नाम गायब होने से आहत जिपं अध्यक्ष का DM को पत्र
ये भी पढ़ें: कन्नौज के बहुचर्चित दुष्कर्म केस का आरोपी नवाब सिंह यादव बांदा जेल में शिफ्ट-नीलू कौशांबी..
https://samarneetinews.com/aarti-who-had-come-to-her-maternalhome-in-banda-from-hamirpur-died/
...