Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा रोडवेज का रिश्वतखोर एआरएम गिरफ्तार, लखनऊ की एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Roadways' ARM arrested for taking bribe in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : विवादों और गंभीर आरोपों से घिरे रहने वाले बांदा परिवहन विभाग के एआरएम लक्ष्मण सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने एआरएम को बांदा रोडवेज परिसर स्थित उसके कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

कोतवाली में दो घंटे पूछताछ, फिर मेडिकल को ले गई पुलिस

इसके बाद टीम के अधिकारी एआरएम को पकड़कर कोतवाली ले गए। वहां लिखा-पढ़ी हुई और फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज संविदा चालक की शिकायत पर एआरएम को पकड़ा गया है। एआरएम पर पहले भी रिश्वत लेने और मांगने के आरोप लगते रहे हैं। जानकारी के अनुसार बांदा रोडवेज में

बांदा में दर्दनाक हादसा, दो भाइयों की बाइक खंभे से टकराई, एक की मौत-दूसरा कानपुर रेफर

बीते करीब 1 साल से तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज (एआरएम) लक्ष्मण सिंह को आज दोपहर करीब 12 बजे एंटी करप्शन टीम ने संविदा चालक नवल किशोर की शिकायत पर 16 हजार रुपए रिश्वत लेते

UP : जेल पहुंचे दो बंदी मिले HIV पाॅजिटिव, तीसरे को निकली टीबी

रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहां से एंटी करप्शन टीम एआरएम को कोतवाली ले गई। वहां दो घंटे पूछताछ के बाद उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ जारी है। बताते चलें कि एआरएम काफी विवादों से घिरे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur : आईआईटी कैंपस में युवती ने की सुसाइड, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अफसर के पद पर थीं तैनात