Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur : आईआईटी कैंपस में युवती ने की सुसाइड, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अफसर के पद पर थीं तैनात

Girl commits suicide in IIT Kanpur, was posted as Project Executive Officer

समरनीति न्यूज, कानपुर : आईआईटी कानपुर में एक 34 वर्षीय युवती पल्लवी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वह बीएसबीई डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अफसर के पद पर तैनात थीं। बताते हैं कि 3 दिन पहले ही वह आईआईटी कैंपस में आरए टॉवर के दूसरे तल पर स्थित आवास में शिफ्ट हुई थीं। वह उड़ीसा की रहने वाली थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही उनके परिजनों को सूचना भी दे दी है। पुलिस सुसाइड की वजह डिप्रेशन मान रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

उड़ीसा के कटक की रहने वाली थीं पल्लवी चिल्का

जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अफसर पल्लवी चिल्का (34) उड़ीसा के कटक सीडीए सेक्टर की रहने वाली थीं। मंगलवार को सफाई कर्मी उनके आवास की सफाई को पहुंचा। वहां उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह नहीं खुला। अंदर से कोई जबाव भी नहीं आया। उसने ऊपर के शीशे से

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा, खत्म हुआ सस्पेंस

सफाईकर्मी ने अंदर झांककर देखा तो हुआ खुलासा

झांककर देखा तो शव पंखे से बंधी रस्सी के सहारे लटक रहा था। उसने अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद छात्रावास अधीक्षक ने आईआईटी प्रशासन और पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। पुलिस का कहना है कि छानबीन में प्रथम दृष्टया उनके डिप्रेशन में सुसाइड करने का है। बताते हैं कि पुलिस ने

एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, बांदा की महिला जज के इच्छा मृत्यु वाले पत्र का CJI ने लिया संज्ञान

युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताते हैं कि पल्लवी को 1 अगस्त 2023 को यहां ज्वाइन किया था। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय का कहना है कि पल्लवी ने 3 दिन पहले ही वहां रहने आईं थीं। इससे पहले कैंपस से बाहर किराय पर कमरा लेकर रहती थीं।

ये भी पढ़ें : काशी में पीएम नरेंद्र मोदी, बोले-तमिलनाडु से काशी आना मतलब, महादेव के एक घर से दूसरे घर..