Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : बेटे को गाड़ी लेकर बुलाया, लेकिन पहले ही पिता को झपट ले गई मौत..

Road accident in Banda, 3 youth lost their lives, one in critical condition

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सड़के हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजार से पैदल घर जा रहे किसान को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि बाइक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

बेटे ने बताई यह बात

जानकारी के अनुसार बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा विहारी गांव के बाला प्रसाद (60) देर शाम बिसंडा बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। वह पैदल ही घर जा रहे थे।

जिला अस्पताल से मृत छात्रा के शव से गहने चोरी, परिजनों का हंगामा

रास्ते में उन्होंने बेटे को फोन कर गाड़ी लेकर आने को कहा। लेकिन जैसे ही घूरी गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला। वहां पहुंचे घायल के बेटे ने पिता को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे राजेंद्र का कहना है कि उनके पिता किसानी करते थे।

ये भी पढ़ें : बांदा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बने डा. आरके गुप्ता