Sunday, July 7सही समय पर सच्ची खबर...

ऑपरेशन मुस्कान : बेटियों को बताया, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित..

Police Operation Muskaan : Daughters were alerted, told how to stay safe

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान के तहत स्कूली बेटियों को आज जागरुक किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट, एसजेपीयू, महिला शक्ति केंद्र, महिला कल्याण अधिकारी

व जन साहस संस्था की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। शहर के अलीगंज में स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को अहम जानकारियां दी गईं। कालेज की छात्राओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी की जानकारी दी गई।

Police Operation Muskaan : Daughters were alerted, told how to stay safe

खतरे के समय कहां करें काॅल यह भी बताया

साथ ही इससे बचाव के तौर-तरीके बताए गए। अभियान के दौरान थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, महिला शक्ति केंद्र से कामिनी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह, जनसाहस संस्था से सुशील कुमार, प्रधानाचार्या सविता साहू आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : बांदा DM ने किया निरीक्षण, व्यापारी नेता भी रहे मौजूद, पढ़िए खबर..

बांदा में NCC Cadests ने किया पौधरोपण, संरक्षण का लिया संकल्प