समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में खास निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने रविवार को कहा कि गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ाए जाएं संयंत्र भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में हो। साथ ही इन पेंट संयंत्र की संख्या भी बढ़ाई जाए। सीएम ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का
ये भी पढ़ें: कानपुर पहुंचे सीएम योगी, कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण..
एक बड़ा ही मजबूत आधार है। इसमें काफी संभावनाएं हैं। कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में समय-समय पर पशु चिकित्सकों का दौरा सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं हैं, उन्हें ‘मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना’के तहत गाय दी जाए।
कानपुर पहुंचे सीएम योगी, कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण..