मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक राजनीतिक घमासान मच गया है। विपक्ष के तीखे हमलों के बीच इस एनकाउंटर की जांच के आदेश हुए हैं। अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि मंगेश यादव को जाति देखकर मारा गया है। इससे देश और दुनिया में सरकार की छवि खराब हुई है। वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि एसटीएफ को बीजेपी एक गैंग की तरह चला रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, सरकार की छवि देश-दुनिया में खराब
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव के मामले में आए बयान के बाद पूरे यूपी की राजनीति में खलबली मच गई। पूर्व सीएम ने कहा था कि मंगेश को घर से उठाकर जाति देखकर मार डाला गया। शनिवार सपा पार्टी मुख्यालय पर झांसी और ललितपुर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार निर्दोषों को झूठे केसों में फंसा रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद भी दुष्प्रचार से बाज नहीं आ रही है। कहा कि फर्जी एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश सरकार की देश-दुनिया में छवि खराब हो रही है।
राहुल गांधी ने कहा, STF को गैंग की तरह चला रही भाजपा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने कहा कि एसटीएफ जैसे फोर्स को एक गिरोह की तरह चलाया जा रहा है। कहा कि मंगेश यादव के एनकाउंटर ने साबित किया है कि भाजपा रूल आफ ला पर भरोसा नहीं करती। कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कानून और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यह है सराफा के यहां डकैती और एनकाउंटर की पूरी घटना
दरअसल, सुल्तानपुर में बीती 28 अगस्त को भरतजी ज्वैलर्स के यहां डकैती पड़ी थी। इस डकैती में लगभग डेढ़ करोड़ का सोना-चांदी बदमाश लूट ले गए थे। वारदात के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने सरेंडर कर दिया था। डकैती के 3 अन्य आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा था। तीनों के पैर में गोलियां लगी थीं।
मंगेश के परिजनों ने लगाया आरोप, कहा-घर से ले गए
अब मंगेश यादव को दो दिन पहले एसटीएफ ने सुल्तान में मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है। वहीं मंगेश के माता-पिता और बहन आरोप लगा रहे हैं कि सादे कपड़ों में पुलिस वाले उसे घर से पूछताछ के लिए बुलाकर ले गए थे। बाद में खबर आई कि उसका एनकाउंटर हो गया है। मंगेश पर कुल 7 मुकदमें दर्ज होने की बात कही जा रही है। इनमें चोरी, लूट और डकैती के हैं। तभी से घटना को लेकर राजनीतिक घमासान मचा है।
ये भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी की सियासत गरमाई-अखिलेश के बयान के बाद पहुंचा मानवाधिकार