Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में प्रदेश के पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख

बुनियाद हुसैन अंसारी (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, सीतापुरः यूपी सरकार के पूर्व मंत्री बुनियाद हुसैन अंसारी का शनिवार को 66 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। लहरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे अंतिम सांसें लीं।

दो बार सीतापुर से रहे विधायक  

सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र के बिसेंडी गांव के रहने वाले अंसारी 1985 में पहली बार विधायक बने और फिर 1996 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते। फिलहाल वह सीतापुर शहर के शिवपुरी मोहल्ले में परिवार समेत रहते थे।

सुबह पड़ा दिल का दौरा, निधन  

आज उनको सीने में दर्द शुरू हुआ, इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंसारी के निधन पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ेंः जानिए, अपनी लोकसभा सीट सीतापुर और उसका राजनीतिक इतिहास