Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: जंगल में रोमांस के बीच मुसीबत, प्रेमिका को अकेला छोड़ भागा युवक-किशोरी से हैवानियत

Minor girl raped in Banda, threatened to kill if she protests, then accused
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका जंगल में रोमांस कर रहे थे। इसी बीच युवकों ने छिपकर उनका वीडियो बना लिया। बाद में पकड़कर रुपए मांगने लगे। बताते हैं कि प्रेमी युवक मौका पाकर किशोरी को अकेला छोड़ भाग गया। बाद में आरोपी युवकों ने किशोरी से सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया।

तीन के खिलाफ मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, काफी देर किशोरी वहां बदहवास पड़ी रही। बाद में एक आरोपी ही बाइक से उसे गांव के किनारे तक छोड़कर भाग निकला। पहले तो किशोरी ने किसी को खुद के साथ हुई हैवानियत की बात नहीं बताई। मगर बाद में उसने महाराजगंज थाने में 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड

बताते हैं कि एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ तिवारीपुर गांव से थोड़ा पहले डिग्री कालेज के पीछे सुनसान जगह पर बैठी थी। इसी बीच दो युवकों ने उनका वीडियो बना लिया। बाद में एक और युवक आ पहुंचा। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।

ये भी पढ़ें: सुहागरात से पहले प्रेमिका को आफर, फिर दोस्त से सेक्स से इंकार पर गला रेतकर फेंका, 3 दिन बाद कुएं से जिंदा निकली युवती और..

यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड

स्कूटी पर रोमांस : लड़की बोली- इंस्टाग्राम रील के लिए बनाया था वीडियो

OMG : नंबर प्लेट पर ‘ठाकुर’ और शीशे पर ‘पुलिस’, अब चला कार्रवाई का डंडा

प्रेमी-प्रेमिका ने कर ली थी सुसाइड, घरवालों ने पुतले बनवाकर कराई शादी

Lucknow : चलती स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की, kiss करते वीडियो वायरल, कार्रवाई

नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला