Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बीए की छात्रा ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, यह वजह आई सामने..

Banda Railway station
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बीए की छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। परिजनों को जब घटना का पता चला तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, मरका थाना क्षेत्र के भभुवा गांव के रहने वाले शिवशरन की बेटी 18 वर्षीय उमा अतर्रा पीजी कालेज में बीए की छात्रा थीं।

BA प्रथम वर्ष की छात्रा थीं उमा

बताते हैं कि वह पढ़ाई के लिए अतर्रा में कमरा किराये पर लेकर रहती थीं। छात्रा ने अतर्रा इंजीनियरिंग कालेज के पीछे ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहां से गुजरे ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने कही यह बात..

पुलिस ने शव की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। मृतका के चचेरे भाई शिवबहादुर का कहना है कि मृतका दो बहनों में बड़ी थीं। उधर, अतर्रा कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी है। मां के डांटने पर उसने युवती ने यह कदम उठाया है। फिर भी हर तरह से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: UP: मां-बेटी, वंदना और रंजना के इस तरह जाने से हर कोई दुखी….रो-रोकर बुरा हाल 

ये भी पढ़ें: बांदा शहर के पास ट्रेन के आगे कूदी शराबी पति से तंग महिला-झीलपुरवा में युवक ने फांसी..

बांदा की शिक्षिका दीप्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए गुजरात में सम्मानित