
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा से सटे एमपी के छतरपुर जिले के कदैला गांव के रहने वाले श्यामलाल (18) अपनी बेटी शिवलोचना की सगाई की तैयारियों में व्यस्त थे। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारियां की जा रहीं थीं लेकिन 24 को होने वाली सगाई से पहले लड़की ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।
परिवार के लोग नहीं बता सके कारण
परिवार के लोग उसे लेकर बांदा के मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां इलाज के दौरान शिवलोचना ने दम तोड़ दिया। परिजन घटना का कारण नहीं बता सके हैं। मृतक लड़की के पिता का कहना है कि बेटी की सगाई की रस्म बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव से होनी थी। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ेंः बांदा में फोन पर पत्नी से बात के बाद युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम