

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कांग्रेस नेताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इसके बाद जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए पुरानी तहसील से नई तहसील तक पहुंचे। वहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी को सौंपा।
सरकार के किसानों को फ्री बिजली के दावे को बताया खोखला
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि “प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जो पूरी तरह से झूठा और खोखला साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खरीफ की बुआई का समय चल रहा है। किसानों को बिजली और खाद नहीं मिल रही है।
समितियों पर लगाया किसानों की खाद की कालाबाजारी का आरोप
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी समितियों द्वारा खाद की कालाबाजारी हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूरज बाजपेई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, मो. इदरीश, डॉ संजय द्विवेदी, सत्यप्रकाश द्विवेदी, जगदीश गुप्ता, बीलाल भाई, कल्लूराम जाटव, राजेंद्र गर्ग, बाबूराम यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा-हमीरपुर: नाना के घर छात्र की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में बड़ी दर्दनाक घटना, भीषण बारिश में मकान ढहा-9 लोग दबे-दो बच्चों की मौत
झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा
बांदा में बाईपास पर बड़ा हादसा, भाई-बहन की मौत-पिता की हालत गंभीर
बांदा में महिला को सांप ने 7 साल में 7वीं बार काटा-अस्पताल में भर्ती
बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत
बांदा में विद्यार्थी परिषद ने निकाला मशाल जुलूस-आपातकाल का विरोध
