Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में भीषण हादसा, 11 लोगों की मौत और 25 घायल

Horrific accident in Sahajahanpur UP, 11 died

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में शनिवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खुटार (शाहजहांपुर) में खुटार-गोला मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ढाबे के बाहर खड़ी वाल्वो बस से बजरी लदे डंपर ने टक्कर मार दी। फिर उसी बस पर पलट गया। इससे बस में बैठे 11 लोगों की मौत हो गई।

25 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। देर रात तक पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही। शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि रात करीब 11 बजे हादसे की सूचना मिली।

दर्दनाक खबर : गुजरात में भीषण अग्निकांड-24 लोगों की मौत

बस पूर्णागिरि दर्शन को जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर थे, जबकि कुछ एक ढाबे पर बैठे खाना खा रहे थे। बस सीतापुर में कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के लगभग 80 श्रद्धालु सवार थे।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक खबर : गुजरात में भीषण अग्निकांड-24 लोगों की मौत