Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी कांग्रेस: अजय राय ने दिए संकेत..वाराणसी में फूटेगा राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम!

Hints from Congress state president Ajay Rai...Rahul Gandhi's hydrogen bomb will explode in Varanasi!

सुभाष, लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम वाराणसी में फूट सकता है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने इशारा करते हुए कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट पर कथित वोट चोरी का खुलासा कर सकते हैं। बताते चलें कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

संवाददाताओं से बात कर रहे थे अजय राय

मंगलवार को राय वाराणसी में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। अजय राय ने कहा है कि हमारे नेता (राहुल गांधी) ने कल कहा था कि बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर उनके ‘एटम बम’ खुलासे के बाद, अब वह ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम होता है। इसलिए ऐसा बम सबसे ज्यादा प्रभावशाली जगह पर ही फूटना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी किया स्पष्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बनारस (वाराणसी) में दोपहर 1 बजे (4 जून लोकसभा चुनाव मतगणना का दिन) के बाद क्या हुआ। कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव जीतने के लिए जनता को धोखा दिया। वैसे राय ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने अभी इस बारे में राहुल गांधी से बात नहीं की है, बल्कि यह उनका अपना विचार है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग-अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

Lucknow: राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग-अजय राय ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन, धक्का-मुक्की में अजय राय बेहोश-गिरफ्तारियां

UP Politics : कांग्रेस की ‘मोहब्बत-ए-आजम’ को झटका, अजय राय से नहीं मिले आजम, ठीकरा योगी सरकार पर