Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Heatwave का तांडव : बुंदेलखंड-कानपुर में अबतक 47 लोगों की मौत की खबरें

Heatwave havoc in UP : News of many deaths in kanpur-Bundelkhand

समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी में इस बार भीषण गर्मी आग बरसा रही है। लोगों की जान भी ले रही है। पूरे प्रदेश में लू (Heatwave) का कहर जारी है। कानपुर-बुंदेलखंड और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है। आसमान से किस तरह आग बरस रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमीरपुर के राठ में आज एक बुजुर्ग का शव धूप में पड़े-पड़े झुलस गया।

कानपुर-बुंदेलखंड में लू ढा रही कहर

खबरें हैं कि शुक्रवार को हमीरपुर में 21, फतेहपुर में 8, चित्रकूट में 6, कानपुर और महोबा में 4-4, बांदा में 3 और फर्रुखाबाद 1 बच्चे की गर्मी से बिगड़ी हालत में जान चली गई। मृतकों के घर वालों का कहना है कि ये लोग गर्मी के चलते उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित थे।

बांदा में Heatwave से थाने के फालोवर समेत 2 लोगों की मौत!

इसी बीच बांदा समेत सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने गर्मी से बचाव के लिए एडवायजरी और इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। साथ ही सभी एंबुलेंस और अस्पतालों में ओआरएस के पैकेट समेत अन्य इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से मना किया गया है।

ये भी पढ़ें : UP : पुलिस हेड कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत, शोक की लहर