
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सिख गुरुओं का योगदान सनातन परंपरा में अविस्मरणीय एवं सराहनीय है। मुख्यमंत्री योगी आज गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
लखनऊ में कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, ‘गुरवाणी में लिखा है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान राम राज्य के समान पवित्र-पावन हो जाता है।

सीएम योगी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गुरु चरण यात्रा के दौरान हमें गुरु महाराज और गुरु साहिबान के पावन चरणों के दर्शन का सौभाग्य मिला।
ये भी पढ़ें: यूपी: अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व में सम्मिलित होने का मौका दिया। सीएम योगी ने कहा कि गुरुओं ने भारत को केवल आस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा, सेवा और बलिदान का आदर्श भी प्रदान किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पुरी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: आगरा की बेटी सानवी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
यूपी: अभी कुछ दिन बारिश का बना रहेगा मौसम-दिन का पारा और लुढ़केगा
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
