
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। अब जिला अस्पतालों एवं प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हार्ट अटैक के मरीजों को 40 हजार कीमत वाला इंजेक्शन निशुल्क लगेगा। बताते हैं कि कि बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए तक भी है। पहले यह व्यवस्था कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही थी।
हार्ट अटैक के मरीजों के लिए जीवन रक्षक का काम करता है यह इंजेक्शन
मगर अब प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इंजेक्शन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि प्रदेश के लगभग हर अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज आते हैं।
ये भी पढ़ें: UP: बदायूं में शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
मगर जबतक इन्हें कार्डियोलॉजी विभाग तक ले जाया जाता है, अक्सर देर हो जाती है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि ऐसे मरीजों को इमरजेंसी में तत्काल टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज का इंजेक्शन लगाया जाएगा। इस इंजेक्शन से हार्ट अटैक के बाद खून का थक्का नहीं जमता है।
पहले चरण में सिर्फ मेडिकल कालेजों और बड़े अस्पतालों में थी यह सुविधा
इंजेक्शन लगने के बाद मरीज को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है। इससे मरीजों की जान बचाने में काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: विडंबना: बांदा में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नहीं, पढ़िए! क्या बोले-प्रबुद्धजन..
पहले चरण में यह व्यवस्था हब एंड स्पोक मॉडल के तहत केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, बीएचयू, आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की इमरजेंसी में शुरू की गई थी।
अब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी..
अब इसे प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी व अन्य जांच की सुविधाएं हैं। वहां भी इस इंजेक्शन की सुविधा दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन का कहना है कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को जिला अस्पतालों में टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज के इंजेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: अगर उंगलियां चटकाते हैं आप भी तो तुरंत छोड़ें, वरना सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों होंगी खराब..
UP: बदायूं में शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
अगर उंगलियां चटकाते हैं आप भी तो तुरंत छोड़ें, वरना सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों होंगी खराब..
Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे
CRIB Blood Group: भारत में महिला के शरीर में मिला दुनिया का नया अनोखा ब्लड ग्रुप
लखनऊ : अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट, 3 विदेशी लड़कियां-दो पुरुष पकड़े गए, ब्यूटी-पार्लर..
