Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में गैस सिलेंडर फटने से आग, दो दुकानें जलकर राख

Fire due to explosion of gas cylinder in Banda, two shops burnt to ashes

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दुकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। गुमटी में शुरू हुई यह आग देखते ही देखते तेज हवा के साथ फैल गई। इसके बाद पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाद में सूचना पकर मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिकों का कहना है कि आग से उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।

देखते ही देखते तेज हवा के साथ फैली आग

जानकारी के अनुसार शहर के कालका चौराहा के रहने वाले रमेशचंद्र गुप्ता सब्जी की दुकान चलाते हैं। वहीं उनका पूरा परिवार रहता है। बताते हैं कि बुधवार दोपहर उनकी पत्नी खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया।

Fire due to explosion of gas cylinder in Banda, two shops burnt to ashes

देखते ही देखते आग लगी और फिर तेजी से फैल गई। आग ने पड़ोसी सेवादास की कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। आसपास के लोगों ने हैंडपंप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : सपा ने सभी मेयर प्रत्याशी किए घोषित, पढ़िए-पूरी लिस्ट

काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसकी दुकान में रखी हजारों की नगदी और बाकी सामान जलकर राख हो गए हैं। वहीं कपड़े के दुकानदार का भी कहना है कि आग में उनका भी हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

Fire due to explosion of gas cylinder in Banda, two shops burnt to ashes

उधर, लोगों का कहना है कि आज तेज हवाएं चल रही थीं। इस वजह से तेजी से आग फैली है। वहीं दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगर आग पर काबू न पाया गया होता तो और ज्यादा तबाही मच सकती थी।

ये भी पढ़ें : बांदा पहुंचीं अभिनेता अमिताभ बच्चन की मामी इंदिरा राजन, आर्यकन्या कालेज में पुरानी यादों में हुईं भावुक  

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : सपा ने सभी मेयर प्रत्याशी किए घोषित, पढ़िए-पूरी लिस्ट