समरनीति न्यूज, डेस्क: एक 40 साल की शिक्षिका का अपने नाबालिग स्टूडेंट पर दिल आ गया। यह शिक्षिका देश के चुनिंदा फेमस स्कूलों में एक में पढ़ाती थी। शिक्षिका पर अपने नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षिका बीते 1 साल से 11वीं के छात्र का यौन शोषण कर रही थी। कई बार छात्र को फाइव स्टार होटलों में ले जाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। छात्र शारीरिक संबंध बनाने के बाद असहज महसूस करता तो ने उसे एंटी-एंग्जाइटी दवाएं देती थी, ताकि वह चुप रहे।
40 साल की है आरोपी शादीशुदा शिक्षिका
मुंबई के मशहूर स्कूल का यह सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी के अनुसार, एक शादीशुदा शिक्षिका खुद बच्चों की मां है। इस अंग्रेजी विषय की शिक्षिका का अपनी क्लास के एक नाबालिग छात्र पर ऐसा दिल आया कि उसे परेशान करने लगी। अच्छा-बुरा सबकुछ भूल गईं। शिक्षिका स्कूल में अंग्रेजी की टीचर थीं और छात्र 11वीं में पढ़ता था।
दोस्त के जरिए छात्र को बातों में फंसाया
बताते हैं कि शिक्षिका छात्र को देखकर आकर्षित हो गई। शिक्षिका ने छात्र के दोस्त के जरिए उसे बातों में बहलाया। बताते हैं कि छात्र के दोस्त ने पीड़ित छात्र को बताया कि नवयुवकों और ज्यादा उम्र की महिलाओं का रिलेशनशिप अब आम बात हो गई है।
इस तरह छात्र बहकावे में आ गया। मामले में पुलिस का कहना है कि शिक्षिका छात्र को सुनसान जगह पर ले गई। वहां उससे अश्लीलता करते हुए यौन संबंध बनाए। छात्र असहज महसूस करने लगा तो महिला टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दीं।
फाइव स्टार होटल्स में किया यौन शोषण
इसके बाद कई बार फाइव स्टार होटलों में ले जाकर भी शिक्षिका ने छात्र से यौन संबंध बनाए। इस तरह शिक्षिका बीते करीब 1 साल से छात्र को यौन संबंध बनाकर नशा करने पर मजबूर कर रही थी। परिवार के लोगों ने छात्र के व्यवहार में बदलाव महसूस किया। इसके बाद उससे वजह पूछी। तब छात्र ने परिजनों को सारी परेशानी बताई। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ यौन शोषण, पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP: प्ले स्कूल के वॉशरूम में महिला टीचर ने पकड़ा हिडन कैमरा, डायरेक्टर गिरफ्तार
क्या क्रिकेटर रिंकू सिंह बन सकेंगे BSA? फिलहाल यह पेंच है फंसा..
UP: प्ले स्कूल के वॉशरूम में महिला टीचर ने पकड़ा हिडन कैमरा, डायरेक्टर गिरफ्तार
बांदा में महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, FB फ्रैंड ने 25 लाख ऐंठे-अब वीडियो वायरल..
नाबालिग छात्र ने बनाए ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा
‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान