Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला, दोनों लहूलुहान, यह वजह..

in Banda Wife's tip-off, ward boy consumes poison, dies

समरनीति न्यूज, बांदा : गणेश प्रतिमा बिर्सजन से पहले भंडारे में गाली-गलौज का विरोध करना बाप-बेटे को भारी पड़ा। दबंगों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों लहूलुहान हो गए।

हमलावर धमकी देकर फरार

दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के अमलीकौर गांव में ग्रामीणो ने गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले भंडारे का आयोजन किया था।

गांव के शिवलखन (65) और उनका बेटा भोला (32) श्रद्धालुओं को भंडारे में भोजन परोस रहे थे। तभी कुछ दबंग गालियां देने लगे। बाप-बेटे ने इसका विरोध किया। दबंगों ने पिता पर बांके से हमला कर दिया। बचाने आए बेटे पर भी हमला किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां घायल रामलखन ने बताया कि हमलावर पुरानी रंजिश मानते हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में एमपी बार्डर पर महिला का सिर कटा शव मिलने से सनसनी