समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के जाने-माने ईएनटी सर्जन डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश में इतिहास रच दिया है। डाॅक्टर मेहरोत्रा ने 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर ऐसे मूक-बधिर बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा है जो अबतक न सुन सकते थे और न बोल सकते थे।
खिलखलाते बच्चों को देख खूब बजीं तालियां
बताते हैं कि पूरे प्रदेश में इतनी संख्या में बच्चों की काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी करने वाले डाक्टर मेहरोत्रा इकलौते हैं। विश्व कर्ण दिवस के मौके पर इन बच्चों के साथ कानपुर में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनको उत्साहित किया गया।
मोतीझील गेट से लाजपतभवन तक खूबसूरत नजारा
कानपुर में मोतीझील गेट से लाजपत भवन तक सैंकड़ों मूक-बधिर बच्चों की एक जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली स्व. डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन और मेहरोत्रा नाक-कान और गला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई।
इसका नेतृत्व संस्था के सचिव प्रो. डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने किया। इस जागरुकता रैली में करीब 550 बच्चों ने हिस्सा लेकर विश्व मूक बधिर जागरुकता की अलख जगाई। साथ ही इस मौके पर मूकबधिर मुक्त समाज के संकल्प के साथ एक भव्य समारोह का भी आयोजन हुआ।
समारोह का शुभारंभ डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर दिया। वहीं बच्चों ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अरुण पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी के बाद नया जीवन पा चुके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों के परिजनों और अन्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के आखिर में डा. मेहरोत्रा ने बच्चों को गिफ्ट दिए। साथ ही बच्चों के माता-पिता से उनकी समस्याओं और ग्रोथ को लेकर चर्चा भी की।
डा. मेहरोत्रा ने संस्था की ओर से उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अभिभावकों के चेहरों पर खुशी देखते बनी। अभिभावकों ने डाक्टर मेहरोत्रा को थैंक्स बोला। कहा कि वे लोग दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
यह है संस्था का लक्ष्य
दरअसल, स्व. डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरयल ईएनटी फाउंडेशन का सपना केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के उस लक्ष्य को पूरा करना है जिसमें 2030 तक मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश और 2047 तक मूक बधिर मुक्त भारत का संकल्प लिया गया है।
मेहरोत्रा ईएनटी अस्पताल की यह बड़ी उपलब्धि है कि बीते कुछ साल में पूरी कुशलता के साथ डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने 1000 काक्लियर इंप्लांट कर मूक-बधिर बच्चों को सामान्य जीवनधारा से जोड़ने का काम किया है।
अब ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही जीवन जी रहे हैं। लाजपत भवन में हुए इस कार्यक्रम में डा. एके सिन्हा, डा. यशवंत राव, डा. सुनील तनेजा, सरीन, टीकमचंद सेठिया, गोपाल तुल्सयान, सुभाष खन्ना, प्रवीण, संस्था प्रबंधक सौरभ वर्मा, नागेंद्र मिश्रा आदि मौजूद
ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक : विधायक सलिल विश्नोई की पिटाई मामले में रिटायर्ड CO समेत 6 पुलिसकर्मी को 1 दिन की सजा
ये भी पढ़ें : Lucknow : CM Yogi के नाम बना यूपी में लगातार सबसे लंबे समय मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान