Tuesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में डाॅ. रोहित मेहरोत्रा ने रचा इतिहास, 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर मुख्य धारा में जोड़ा, विशाल जागरूकता रैली..

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream
कार्यक्रम का शुभारंभ करते डाक्टर रोहित व अतिथि।

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के जाने-माने ईएनटी सर्जन डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश में इतिहास रच दिया है। डाॅक्टर मेहरोत्रा ने 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर ऐसे मूक-बधिर बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा है जो अबतक न सुन सकते थे और न बोल सकते थे।

खिलखलाते बच्चों को देख खूब बजीं तालियां

बताते हैं कि पूरे प्रदेश में इतनी संख्या में बच्चों की काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी करने वाले डाक्टर मेहरोत्रा इकलौते हैं। विश्व कर्ण दिवस के मौके पर इन बच्चों के साथ कानपुर में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनको उत्साहित किया गया।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

मोतीझील गेट से लाजपतभवन तक खूबसूरत नजारा

कानपुर में मोतीझील गेट से लाजपत भवन तक सैंकड़ों मूक-बधिर बच्चों की एक जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली स्व. डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन और मेहरोत्रा नाक-कान और गला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream
सैंकड़ों बच्चों का विशाल जागरूकता कार्यक्रम।

इसका नेतृत्व संस्था के सचिव प्रो. डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने किया। इस जागरुकता रैली में करीब 550 बच्चों ने हिस्सा लेकर विश्व मूक बधिर जागरुकता की अलख जगाई। साथ ही इस मौके पर मूकबधिर मुक्त समाज के संकल्प के साथ एक भव्य समारोह का भी आयोजन हुआ।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

समारोह का शुभारंभ डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर दिया। वहीं बच्चों ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अरुण पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

कार्यक्रम में काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी के बाद नया जीवन पा चुके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों के परिजनों और अन्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

कार्यक्रम के आखिर में डा. मेहरोत्रा ने बच्चों को गिफ्ट दिए। साथ ही बच्चों के माता-पिता से उनकी समस्याओं और ग्रोथ को लेकर चर्चा भी की।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

डा. मेहरोत्रा ने संस्था की ओर से उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अभिभावकों के चेहरों पर खुशी देखते बनी। अभिभावकों ने डाक्टर मेहरोत्रा को थैंक्स बोला। कहा कि वे लोग दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

यह है संस्था का लक्ष्य

दरअसल, स्व. डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरयल ईएनटी फाउंडेशन का सपना केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के उस लक्ष्य को पूरा करना है जिसमें 2030 तक मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश और 2047 तक मूक बधिर मुक्त भारत का संकल्प लिया गया है।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

मेहरोत्रा ईएनटी अस्पताल की यह बड़ी उपलब्धि है कि बीते कुछ साल में पूरी कुशलता के साथ डाक्टर रोहित मेहरोत्रा ने 1000 काक्लियर इंप्लांट कर मूक-बधिर बच्चों को सामान्य जीवनधारा से जोड़ने का काम किया है।

Dr. Rohit Mehrotra created history in Kanpur, cochlear implant surgery of 1000 children and added them to mainstream

अब ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही जीवन जी रहे हैं। लाजपत भवन में हुए इस कार्यक्रम में डा. एके सिन्हा, डा. यशवंत राव, डा. सुनील तनेजा, सरीन, टीकमचंद सेठिया, गोपाल तुल्सयान, सुभाष खन्ना, प्रवीण, संस्था प्रबंधक सौरभ वर्मा, नागेंद्र मिश्रा आदि मौजूद

ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक : विधायक सलिल विश्नोई की पिटाई मामले में रिटायर्ड CO समेत 6 पुलिसकर्मी को 1 दिन की सजा

ये भी पढ़ें : Lucknow : CM Yogi के नाम बना यूपी में लगातार सबसे लंबे समय मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान