Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सीएम योगी का चला डंडा, प्रदेश के कई अधिकारियों के निलंबन, स्पष्टीकरण के निर्देश

CM Yogi's stick started, many state officials suspended, clarification sought from many

समरनीति न्यूज, लखनऊ : इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रेड्रेसल सिस्टम की शिकायतों को गंभीरता से न लेना अधिकारियों को भारी पड़ा। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है। अलग-अलग जिलों के ऐसे कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण और उनके निलंबन के निर्देश हुए हैं। सीएम योगी ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक यह निर्देश दिए।

सीतापुर-कानपुर समेत कई जिलों के अधिकारियों पर कार्रवाई

बताया जाता है कि नियुक्ति विभाग को कानपुर नगर की तहसील नर्वल में शिकायतकर्ता की फाइल गायब होने पर अपर जिलाधिकारी ने तत्कालीन पेशकार अनुज त्रिपाठी पर कार्रवाई नहीं की। दोषी मिलने पर ए़डीएम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सुल्तानपुर के ग्राम विकास अधिकारी को

UP : 3 बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खाया, मां की मौत-बच्चे कानपुर रेफर

प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही ग्राम्य विकास विभाग को बीडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कुशीनगर में भी खंड विकास अधिकारी मोतीचक को स्पष्टीकरण नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सीतापुर और बिसवां के अधिशासी अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग को सुल्तानपुर में एक क्षेत्राधिकारी को

यूपी : इन 3 जिलों के DM पर गिर सकती है गाज, सीएम योगी नाराज-यह वजह..

स्पष्टीकरण नोटिस तथा प्रभारी निरीक्षक के निलंबन के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को हरदोई के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लापरवाही बरतने के निर्देश दिए हैं। आईजीआरएस पर सीतापुर में नाली की सफाई और निर्माण में लापरवाही की शिकायत पर नगर पालिका बिसवां और सीतापुर के ईओ को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur : आईआईटी कैंपस में युवती ने की सुसाइड, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव अफसर के पद पर थीं तैनात