Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi बोले, बुंदेलखंड में बनीं तोपें गरजीं तो साफ हो जाएगा पाकिस्तान

CM Yogi said in Banda's Kalinjar, if guns made in Bundelkhand thunder, Pakistan will be cleared

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धुआंधार कार्यक्रम रहे। शहर में जहां उन्होंने दो राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। वहीं ऐतिहासिक अजेय कालिंजर दुर्ग पहुंचकर कालिंजर महोत्सव का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर जलशक्तिमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मानवेंद्र सिंह, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य विधायक और सांसद मौजूद रहे।

CM Yogi said in Banda's Kalinjar, if guns made in Bundelkhand thunder, Pakistan will be cleared

सीएम योगी ने दीं कई सौगातें

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब बुंदेलखंड में बनीं तोंपें गरजेंगी तो पूरा पाकिस्तान साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे ने बुंदेलखंड से प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों की दूरी पहले ही कम कर दी है। इसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा। संसाधन बढ़ेंगे।

CM Yogi said in Banda's Kalinjar, if guns made in Bundelkhand thunder, Pakistan will be cleared

बुंदेलखंड को जल्द एयरपोर्ट

अब चित्रकूट में एयरपोर्ट और डिफेंस कारीडोर की सौगात भी जल्द ही मिलने वाली है। साथ ही हर घर जल और केन बेतवा परियोजना से पानी की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। इससे बुंदेलखंड का विकास और ज्यादा तेजी से होगा।

CM Yogi said in Banda's Kalinjar, if guns made in Bundelkhand thunder, Pakistan will be cleared

कहा, परिवारवाद की छाया न पड़ने दें

इनमें से 4.50 लाख करोड़ केवल बुंदेलखंड में निवेश के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति और परिवारवाद की छाया बुंदेलखंड पर में न पड़ने दें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। बुंदेलखंड के सभी किलों को जोड़कर पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा।

संबंधित खबरें यहां पढ़ें..

ये भी पढ़ें : बांदा में CM Yogi बोले, दो राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण सुखद.. 

ये भी पढ़ें : बांदा में CM Yogi, जीआईसी मैदान में उतरा हेलीकाप्टर..

ये भी पढ़ें : लखनऊ से CM Yogi बांदा के लिए रवाना..