Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, लोक कल्याण की कामना..

CM Yogi performed Rudrabhishek in Gorakhnath temple, wished for public welfare

समरनीति न्यूज, लखनऊ : गोरक्षनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को रुद्राभिषेक कर पूजन किया। साथ ही लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि की प्रार्थना की। बताते चलें कि खिचड़ी मेला के मौके पर सीएम योगी इन दिनों गोरखपुर प्रवास पर हैं।

मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया

गोरखपुर में अपने आवास से निकलने के बाद सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान से बाबा का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सीएम योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया। मुख्यमंत्री योगी रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ पहुंचे। वहां पूजन की पहले से तैयारी थी। मुख्यमंत्री की गोरखपुर यात्रा के दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। मंदिर के आसपास सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में तैनात रहे।

ये भी पढ़ें : देखें Photos : नेपाल विमान हादसे में मरने वालों में 5 भारतीय व लोक गायिका नीरा का भी निधन 

ये भी पढ़ें : UP : चुनाव में टिकट के नाम पर दुष्कर्म, कथित कांग्रेस नेता होटल से गिरफ्तार