
समरनीति न्यूज, लखनऊ : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके माथे में तीन टांके और नाक के पास एक टांका लगा है। फिलहाल उनकी तबियत ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनका इलाज करने वाले डाॅक्टर ने खुलासा किया है कि ममता बनर्जी को चोट पीछे से किसी के धक्का देने से लगी है। उनको तेज धक्का लगा है, इसलिए वह आगे की ओर गिरीं और फिर उन्हें गंभीर चोटें आईं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
अस्पताल से मिली छुट्टी, डाॅक्टरों की टीम करेगी निगरानी

बताते चलें कि गुरुवार शाम बंगाल की सीएम गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनको सिर पर माथे पर और नाक के पास गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। एएसकेएम अस्पताल के निदेशक डाॅक्टर मणिमोय बंद्योपाध्याय का कहना है कि शाम करीब साढ़े 7 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सीएम गिरकर घायल हो गई हैं।
किसी ने धक्का दिया या हादसा, इसे लेकर उठ रहे सवाल
संस्थान के एचओजी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और कार्डियोलाजिस्ट ने ट्रीटमेंट किया। डाॅक्टर बंद्योपाध्याय ने खुलासा किया है कि सीएम को किसी ने पीछे से धक्का दिया था। इस कारण उनको चोटें आई हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीएम की भाभी काजरी बनर्जी का कहना है कि सुना है कि उन्हें पीछे से किसी ने धक्का दिया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि धक्का किसने दिया है। धक्का गलती से लगा या जानबूझकर यह सब बातें जांच में ही सामने आएंगी। उधर, तृणमूल कांग्रेस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल, सिर में गंभीर चोट
ये भी पढ़ें : UPNews : विधान परिषद में 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस-बसपा की संख्या जीरो..
