
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जिलास्तरीय क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल, तैराकी, शतरंज, फुटबाल, कुश्ती और हाॅकी आदि खेलों के लिए सिविल सर्विसेज खेल चयन ट्रायल्स होने जा रहा है। जिला उपक्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि चयन ट्रायल्स 21 अगस्त को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे।
उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल्स में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ियों को विभाग में होने का प्रमाण-पत्र विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल्स सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट: बांदा स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने नरैनी क्रिकेट क्लब को 248 रनों से हराया
बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन
Banda: क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीए ग्रीन ने 14 रनों से जीता मैच
बांदा: प्रवक्ता के बेटों का निधन-विधायक ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस
बांदा में रेस्टोरेंट मालिक पर युवती से छेड़छाड़-देह व्यापार के लिए दबाव डालने का मुकदमा दर्ज
बांदा में सदर विधायक के नेतृत्व में अद्भुत विशाल तिरंगा यात्रा-हजारों कार्यकर्ता जुटे