
Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..
सुभाष, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह वजीरगंज पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को वजीरगंज इलाके से कार में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से पांच लग्जरी गाड़ियां, लाल-नीली बत्ती, सचिवालय पास, फर्जी आईडी कार्ड और अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। 0
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले में इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी नोएडा सेक्टर 35 गरिमा विहार का निवासी सौरभ त्रिपाठी है। वह मूलरूप से मऊ के सराय लखंसी का है। इसका एक घर गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वनवर्ड में भी है। पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि ठगी का यह बड़ा जाल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बिजनौर: नायब तहसीलदार ने गोली मारकर दी जान-वजह तलाशने में जुटी पुलिस
https://samarnee...