UP: कॉमेडियन के साथ कांड, मुंबई से शो के लिए बुलाकर अपहरण-फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुंबई के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के साथ बड़ा कांड हो गया। शो कराने के नाम पर 2 दिसंबर को बदमाशों ने उन्हें मुंबई से बुलाया। फिर उनका अपहरण कर लिया। 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाकर रखा। 8 लाख की फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ दिया। अपहरणकर्ताओं ने बड़े ही शातिराना अंदाज में फिरौती की रकम वसूली। कैश न लेकर दो ज्वैलर्स के खातों में हस्तांतरित कराई। बदले में ज्वैलरी खरीदी।
शो के लिए मुंबई से बुलाया, फिर मेरठ में बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में इवेंट में प्रस्तुति देने को आमंत्रित किया गया। वह 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे। आरोप है कि शो कराने वाले 5-6 आरोपी दिल्ली से कार से
फिरौती केश में न लेकर अपहरणकर्ताओं ने खरीदे जेवर
लेकर चले। फिर म...