कांग्रेस जाति-धर्म नहीं बल्कि हिन्दुस्तानियों की पार्टी – अन्नू टंडन
समरनीति न्यूज, उन्नावः कांग्रेस किसी धर्म व जाति की पार्टी नहीं है। कांग्रेस हिन्दुस्तानियों की पार्टी है जो एक गुलदस्ता है जिसमें विभिन्न भाषाओं एवं जाति धर्म के लोग फूलों की तरह सजे हैं। उक्त विचार पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अन्नू टण्डन ने पुरवा विधानसभा के मिर्रीकलां, धन्नीपुर, मुबारकपुर, रूपपुर, बेहटा सुम्भारी में कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किये। पूर्व सांसद मिर्रीकलां में चन्द्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। वहां विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने अन्नू टण्डन को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि आज एक ऐसा वातावरण समाज में सृजित किया जा रहा है जिसमें आपस में ही घृणा व द्वेष पनप रहा है। ऐसे लोगों से सावधान रहकर हमें लोकतंत्र व अपने हिन्दुस्तान को बचाना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि आप लो...









