 
            बैरक से लेकर बंदूक तक जांची, बांदा DIG दीपक कुमार का जेल निरीक्षण
             Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर        
        
            
समरनीति न्यूज, बांदाः शासन द्वारा जिले के नोडल अफसर बनाए गए चित्रकूटधाम मंडल के उप   महानिरीक्षक दीपक कुमार ने मंडल कारागार पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की सुरक्षा और व्यवस्था की बारीकि से जानकारी ली। साथ ही जेल के बैरकों के लेकर पुलिस कर्मियों की बंदूकों की दुरुस्तता भी जांची। इतना ही नहीं बंदियों से बात की तो बंदी रक्षकों से भी हाल जाना। बताते चलें डीआईजी दीपक कुमार बांदा के नोडल अफसर बनाए गए हैं। ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। उधर, डीआईजी के औचक निरीक्षण से संवेदनशील जेल में हड़कंप जैसे हालात रहे। बताते चलें की बांदा की जेल सुरक्षा के लिहाज के काफी संवेदनशील है। यहां कई शूटर, डकैत और माफिया बंद हैं।
औचक निरीक्षण से जेल में हड़कंप
बताया जाता है कि डीआईजी श्री कुमार ने बंदियों से भी बातचीत की और बैरक भी चेक किए। सुरक्षा मे...        
        
    








