
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से बड़ी खबर आ रही है। जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में दो बाइकों सवार चार बदमाशों ने बाप-बेटों पर गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। डीआईजी राजेश एस. और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। दोनों उच्चाधिकारी मौके पर काफी देर तक रहे। बताते हैं कि बदमाशों की गोली बेटे के पैर को चीरती हुई पार निकल गई।
SP ने किया मौका मुआयना-कई टीमें तलाश में जुटीं
इसके बाद बदमाश पिता से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि युवक के पिता सुरक्षित हैं। घायल युवक को इलाज को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खुद दी है।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने एसओजी और थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीमों को बदमाशों के पीछे लगाया है। इलाके सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे हैं। यह वारदात शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास बछेही गांव के पास हुई।
ये भी पढ़ें: बांदा में भाजपा ब्लाक प्रमुख के पति पर घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट-अभद्रता के गंभीर आरोप, तहरीर
बताते हैं दो बाइकों पर चार बदमाशों ने सवार होकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पिता-पुत्र भी बाइक पर सवार थे। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि लूट कितने की हुई है। इतना जरूर कहा है कि वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें: गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों
लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा रखने पर बवाल-पथराव में महिला थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल