Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत

Banda Accident News
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। बताते हैं कि तीनों ही सब्जी विक्रेता थे, जो काम करके वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार कमासिन के हुसैन अली के बेटे गुलाम मोहम्मद (20) और राजू (14) अपने मोहल्ले के केदार साहू के बेटे कमलेश (25) के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

दो ने रात में तो एक ने अभी तोड़ा दम

ये तीनों गुरुवार ग्राम मुसीवा में लगने वाली बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात में लौटते समय करीब 10 बजे कमासिन-दांदौ मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के पास बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

दो की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं तीसरे ने आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Loksabha2024 : बांदा में BJP की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बगावती तेवर, कही ये बातें..

ये भी पढ़ें : बांदा में सपा ने यूपी की इस सीट पर पति का टिकट काटा, पत्नी को बनाया प्रत्याशी..