Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

BandaNews : बाइक से गिरी मां, गोद में बैठे मासूम की मौत

in Banda Mother falls from bike child dies

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बुधवार देर शाम एक हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई। चलती बाइक से महिला के गिरने से हादसा हुआ। महिला की गोद में उनका मासूम बच्चा बैठा था। हादसे में बच्चे की जान चली गई। दुर्घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

टोल प्लाजा के पास हादसा

जानकारी के अनुसार महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के कुआं बारी गांव की पूजा (22) अपने भाई सुरेंद्र की शादी में मायके आई थीं। उनका मायका बांदा के मटौंध क्षेत्र के खड्डी पहरा गांव में है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से की शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

वहां से बुधवार को भाई के साथ बेटे रिषभ (5) को लेकर घर लौट रही थीं। बताते हैं कि मटौंध क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास अचानक बाइक से गिर पड़ीं। गोद में बैठे बच्चे ऋषभ की जान चली गई। आसपास के लोगों की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बांदा में महिला का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में शादीशुदा प्रेमिका और कुंवारे प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से लापता थे दोनों..