Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : विवाहित महिला की हत्या का आरोप, जांच शुरू

Banda : Married woman died under suspicious

समरनीति न्यूज, बांदा : कमासिन कस्बा के सुमित की पत्नी शिवकुमारी (24) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर मायके वालों का कहना है कि विवाहिता की बीमारी से मौत हुई है। मृतका के पिता चित्रकूट के खोह के मोतीलाल ने बेटी की हत्या की सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के जेठ सुनील का कहना है कि शादी बीते वर्ष 15 मई को हुई थी। लगभग 10 दिन बाद उनकी शादी को 1 साल पूरे होने वाले थे। घटना को लेकर मायके पक्ष के लोग काफी दुखी हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Hamirpur : सड़क हादसे में डाॅक्टर घायल, गंभीर हालत में कानपुर रेफर