
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बाइक मवेशी से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक चित्रकूट जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जिले के मवई तराव गांव के प्यारेलाल (35) अपनी ससुराल बांदा के बिसंडा क्षेत्र के बिसांडी गांव आए थे।
ससुराल से घर लौट रहे थे प्यारेलाल
बताते हैं कि वह अपनी बीमार सास का हालचाल लेने आए थे। रात में बाइक से वापस लौट रहे थे। बदौसा थाना क्षेत्र के हड़हा गांव के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई शिरोमणि का कहना है कि प्यारेलाल अपने पीछे पत्नी संतोषिया के अलावा एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: Banda: एक्शन में आयुक्त, डाॅक्टर-नर्सों को नोटिस के निर्देश, बोले-खाद पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां