Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda Breaking : बांदा के नरैनी में बाइक सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

Banda Breaking : Bike rider dies in Naraini by crushing a truck

समरनीति न्यूज, नरैनी, (बांदा) : जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बस की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्द को जिले के लोग भूले भी नहीं थे कि आज शुक्रवार को दोपहर एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया। उसकी भी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

चचेरे भाई के साथ जा रहा था युवक

बताया जाता है कि आज दोपहर करीब 3 बजे बिसंडा के कुसुमा गांव के रहने वाले बंकर यादव के पुत्र सुनील (25) बाइक से चचेरे भाई कुलदीप (23) के साथ आधार कार्ड बनवाने नरैनी जा रहे थे। इसी दौरान कालिंजर रोड पर बैंक के पास बाइक चला रहा सुनील गाड़ी के पास खड़ा और दूसरा भाई दुकान से सामान लेने चला गया। इसी बीच पीछे से आए डंपर ने सुनील को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Update News : बांदा में बस-टेंपो की टक्कर में 6 की मौत-3 घायल, CM योगी ने दुख जताया