
समरनीति न्यूज, डेस्कः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में दिलचस्प मोड़ आ गया है। पुलिस ने रोहित शेखर की पत्नी को अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अपूर्वा से बीते 3 दिन तक पूछताछ की थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन का कहना है कि वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट के सहयोग से अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अपूर्वा ने अपने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

शादीशुदा जिंदगी में खुश न रहना बताई वजह
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपूर्वा ने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को हत्या की वजह बताया है। पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को पहले काफी भटकाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। बताया कि 16 अप्रैल को उसने रोहित के कमरे में घुसकर वारदात की। साथ ही हत्या के बाद सबूतों को मिटाया भी।
ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित तिवारी मृतावस्था में लाए गए अस्पताल, हार्टअटैक की आशंका
पुलिस का कहना है कि मात्र 90 मिनट के भीतर अपूर्वा ने हत्या और सबूत मिटाने के काम को अंजाम दे डाला। पुलिस का कहना है कि वह बार-बार बयान बदल रही थी इसलिए पुलिस का उसके उपर शक गहराता जा रहा था। बताते चलें कि इससे पहले रोहित की मां उज्ज्वला ने मामले में बहू अपूर्वा और उसके परिजनों को लालची बताया था। साथ ही बहू और उसके परिजनों पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। मां उज्ज्वला का कहना था कि शादी के पहले दिन से ही पति और पत्नी के बीच झगड़े हो रहे थे। पुलिस का कहना है कि अपूर्वा ने स्वीकारा है कि उसने रोहित की मुंह दबाकर अकेले ही हत्या की है।
ये भी पढ़ेंः रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा के फोन से मिले अहम सुराग..!