Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा SP का एक्शन, चौकी इंचार्ज समेत 3 लाइन हाजिर, यह है पूरा मामला

UP: Police personnel holidays canceled, alert about PM Modi's arrival and festivals
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले की कानून व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहे बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज तगड़ा एक्शन लिया है। एसपी अभिनंदन ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही, अनुशासनहीनता पर लाइन हाजिर कर दिया है। मामला एक नाबालिग की पिटाई से जुड़ा है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।

नाबालिग को चौकी पर लाकर बुरी तरह था पीटा

जानकारी के अनुसार कालिंजर थानां क्षेत्र के गुढ़ाकला चौकी क्षेत्र के गणेशनपुरवा के रहने वाले लालमन पुत्र रामकृपाल केवट ने एसडीएम को प्रार्थना-पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका भाई सुमेरा मानसिक रूप से बीमार है। 8 जनवरी को पुलिस किसी घटना के शक में उनके भतीजे जीतू (13) को उठाकर चौकी ले गई। वहां उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। पुलिस ने नाबालिग को इतना पीटा की उसके हाथ में पलास्टर करना पड़ा। एसपी अभिनंदन ने मामले में एएसपी को निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद मामले की जांच सीओ नितिन कुमार को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें : जिला जेल में 14 कैदी HIV संक्रमित, अधिकारियों में हड़कंप मचा  

ये भी पढ़ें : Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress