Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

IMA CGP: डॉक्टर मरीजों को सुनने की आदत डालें..मुकदमें कम होंगे-डाॅक्टर प्रसाद

Doctors should develop habit of listening to patients...cases will reduce-Dr Prasad

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिसनर्स (सीजीपी) का 42वें रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सीजीपी के राष्ट्रीय डीन (हेडक्वार्टर) डॉ. वीएस प्रसाद ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीजों को सुनने की आदत डालें तो डॉक्टर्स और रोगी के संबंध सुधरेंगे। साथ ही मुकदमें भी कम होंगे।

अब डाॅक्टर्स को भगवान नहीं, सर्विस प्रोवाइडर मानता है मरीज

उन्होंने कहा कि मरीज अब डॉक्टर को भगवान नहीं, बल्कि सर्विस प्रोवाइडर मानता है। इसकी वजह उपभोक्तावाद है। डा. प्रसाद ने कहा कि रोगियों को आप संतुष्ट रखेंगे तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स आंकड़ें इकट्ठा करने की मानसिकता तैयार करें।

स्मारिका का विमोमचन भी, डाक्टर्स ने रखे अपने विचार

दरअसल, उद्घाटन समारोह का यह आयोजन परेड स्थित आईएमए सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. प्रसाद ने डॉक्टरों को संवाद कुशलता को विकसित

ये भी पढ़ें: Lucknow: IAS विजय किरण आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO

करने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर आईएमए की स्मारिका का भी विमोचन हुआ। आईएमए की सब फैकल्टी की सहायक निदेशक डॉ. शालिनी मोहन, सचिव डॉ. विकास मिश्रा आदि ने अपने विचार रखे। संचालन डॉ. गौरव दुबे ने किया। कार्यक्रम में अन्य डाक्टर्स भी मौजूद रहे।

यूपी स्वास्थ्य विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई, डिप्टी सीएमओ-डाॅक्टर सस्पेंड CMO के खिलाफ जांच

GSVM : प्राइवेट प्रैक्टिस पर डाक्टर दंपती निलंबित, आयकर छापे में भी आए थे नाम